पिलुआ पैंथर ने एकता क्लब को हराकर जीता फाइनल

इटावा-करीब एक महीने जीआईसी मैदान में चल रहे टी 10 तिरंगा कप नाइट टेनिस बॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक रोमांचक मुकाबले में पिलूआ पैंथर ने एकता क्लब को 8 रन से हराकर फाइनल मैच जीता, पिलुआ पैंथर नें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित दस ओवरों में116 रन बनाए, जिसके मुकाबले में रनों का पीक्षा करते हुए एकता क्लब 108रन ही बना पाया।
इटावा क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि मुकाबले 72 टीमों ने हिस्सा लिया था। सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने विजयी टीम को पचास हजार एवं उपविजेता टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया तथा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी दी
इस अवसर पर सदर विधायक ने खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें स्वस्थ बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने जीआईसी मैदान में एक मिनी स्टेडियम के लिए शासन द्वारा पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की
इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महामंत्री अभय टंडन, युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय प्रताप सिंह , जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, अश्विनी सिंह एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, श्याम चौधरी , चैयरमेन इरशाद मेव, कोषाध्यक्ष शफीक खान, गुलजार अहमद गामा सहित चौकी प्रभारी रेलवे रोड दया पटेल आदि का विषेश सहयोग रहा

Please follow and like us:
Pin Share