इकदिल(इटावा)- एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। छत के रास्ते से अंदर घुसे और बक्सा का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर ले गए। कस्बा इकदिल स्टेशन रोड पर अम्बेडकर नगर मोहल्ला में रहने वाले साहिल गोयल पुत्र कप्तान सिंह शनिवार शाम को अपने खेत पर नवनिर्माण मकान पर काम करा रहे थे देर रात हो जाने पर अपने परिजनों के साथ नवनिर्माण मकान पर ही सो गए रविवार सुबह जागने पर अपने मकान पर आए तो मेन गेट का दरवाजा खोल कर जब घर के अंदर घुसे तो कमरों के खुले पड़ा थे अंदर सामान बिखरा हुआ और बक्सा खुले पड़े देख उनके होश उड़ गए। मकान स्वामी साहिल गोयल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर बन रहे नए मकान पर शटरिंग लगवाने का काम करा रहा था। देर रात हो जाने पर अपनी दादी और मां के साथ वहीं पर सो गया सुबह घर आया तो अंदर कमरे में रखे चार बक्सों के ताले टूटे और समान बिखरा पड़ा था। बक्सों से सोने चांदी के जेवरात और एक लाख नब्बे हजार नगदी चोर चोरी कर ले गए। जिसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जाँच पड़ताल में जु
चोरों ने बंद मकान से लाखों का माल किया पार ,जांच मे जुटी पुलिस
