भिंड – जीव मात्र के प्रति दया करुणा और उनकी रक्षा का बोध होना ही सच्ची इंसानियत है इन जीवों को भी कुदरत ने हमारी ही तरह जीने का अधिकार दिया है इंसान दुनिया का सबसे शक्तिशाली प्राणी है इसलिए हमारा फर्ज बनता है हम इन जीवों पर दया भाव रखें और इनकी रक्षा करें।
इंसानियत ग्रुप के सदस्यों ने जो समाज के बीच इन बेजुबान जीवों की सेवा का भाव प्रस्तुत किया है वह ईश्वरीय भक्ति से कहीं अधिक वढ़कर है उक्त बात जैन मिलन महावीर के अध्यक्ष धर्मेंद्र पहाड़िया ने इंसानियत ग्रुप में घायल मूक पशुओं की देखभाल कर रहे इंसानियत ग्रुप के सदस्यों के बीच कहीं
इस अवसर पर शाखा सदस्यों द्वारा इन बेजबान जीवों के लिए दूध, ब्रेड ,टोस्ट, बिस्किट, फल, आटा, सब्जियां एवं दवाइयों का प्रबंध किया गया
जीव मात्र के प्रति दया का बोध होना ही सच्ची इंसानियत- पहाड़िया
