आपातकाल दिवस पर हस्ताक्षर अभियान पानकुँवर इंटरनेशल स्कूल मे आयोजित

इटावा-आपातकाल दिवस के अवसर पर पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता हेतु एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (सीबीएसई डीटीसी इटावा) ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों को सजग एवं जागरूक रहना चाहिए। आपातकाल के समय सही जानकारी और तत्परता ही जान-माल की रक्षा कर सकती है। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि छात्रों में प्रारंभ से ही संकट की घड़ी में धैर्य, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना आवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल जागरूकता दिखाई, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, बचाव उपायों और सहयोगात्मक व्यवहार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाई। अभियान में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए और शपथ ली कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सजग रहकर स्वयं एवं दूसरों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा

Please follow and like us:
Pin Share