नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) जैन समाज की सेवा भावी संस्था सन्मति फाउंडेशन के नवीन निर्वाचन में राजीव जैन जनकपुरी दिल्ली को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया ।
सन्मति फाउंडेशन के निर्वाचन अधिकारी गोकुलचंद जैन दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि सन्मति फाउंडेशन में दो वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन होता है । वर्ष 2025/26 के लिए हुए निर्वाचन में अंतिम तिथि 8 जून तक केवल एक आवेदन राजीव जैन का प्राप्त हुआ । अन्य कोई आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में राजीव जैन जनकपुरी दिल्ली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजई घोषित किया गया । सन्मति फाउंडेशन के विधानानुसार केवल अध्यक्ष का निर्वाचन होता है । शेष कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष अपने विवेकानुसार करता है ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप सभी ने मुझे अध्यक्ष बनाया है, मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा । मैं संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में सदैव सक्रिय रहकर संस्था को आगे बढ़ाने हेतु प्रयत्नशील रहूंगा ।
श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था सन्मति फाउंडेशन का गठन परम पूज्य गुरुदेव सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, छाणी परम्परा के पंचम पट्टाचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज की स्मृति में हुआ था । समाजोत्थान, परोपकार, शिक्षा, चिकित्सा, छात्रवृति आदि उद्देश्यों को लेकर सन्मति फाउंडेशन का गठन किया गया था । विगत अनेकों वर्षों से सन्मति फाउंडेशन सजातीय बंधुओं की चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में मदद करता आ रहा है । जब भी किसी सजातीय बंधु को शिक्षा, चिकित्सा या अन्य किसी भी क्षेत्र में आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है, तब सन्मति फाउंडेशन हर संभव आर्थिक मदद के लिए तत्पर रहता है और मदद करता भी है ।
सर्वसम्मति से राजीव जैन जनकपुरी के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर महेंद्र जैन मधुवन, सीए कमलेश जैन गुड़गांव, सीए विमल जैन, मोहित जैन चीकू पटेल नगर, रूपेश जैन उत्तम नगर, महेंद्र जैन भैय्यन शिवपुरी, अमरचंद जैन ग्वालियर, सगुनचंद जैन दिल्ली, गिरीश जैन गुड़गांव सहित सभी इष्टमित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
सन्मति फाउंडेशन के राजीव जैन निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, नवनिर्वाचित अध्यक्ष करेगें कार्यकारिणी का गठन
