स्वर्गीय घायल की 9 वीं पुण्यतिथि 16 को, परिचर्चा के साथ-साथ भोजन वितरण होगा

ग्वालियर! कायस्थ महा पंचायत ग्रेटर ग्वालियर संस्थापक, समाज सेवक एवम् पत्रकार स्वर्गीय श्री मनमोहन घायल की 9 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि, परिचर्चा एवम् भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है… कायस्थ महा पंचायत ग्रेटर ग्वालियर के प्रचार _प्रसार व्यवस्थापक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि,16 जून सोमवार को खेड़ापति कॉलोनी स्थित श्री साईंबाबा मन्दिर पर शाम 6 बजे से पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में संरक्षक सर्वश्री अशोक निगम, स्वराजबिहारी माथुर, एस.एन. श्रीवास्तव, प्रभारी सरपंच टी.एस. सक्सेना, राजेन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव सतीष श्रीवास्तव, सहसचिव डॉक्टर जितेन्द्र सक्सेना, एडवोकेट नीरज श्रीवास्तव, युवाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, संस्थापक भगवती चरण श्रीवास्तव, तरुण सक्सेना,उमाशंकर कुलश्रेष्ठ, अनूप श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, बृजेश सक्सेना,प्रमोद सक्सेना पम्मी, योगेश श्रीवास्तव पिंटू, शिवचरण श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, हरीबाबू श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, दिलीप हजेला, कार्यक्रम प्रभारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, दैनिक सत्तासुधार के प्रधान संपादक श्याम,गोपाल श्रीवास्तव, दैनिक लोक दुनियां के प्रधान संपादक राज किशोर श्रीवास्तव के साथ साथ महिला विंग अध्यक्ष स्मिता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुजाता सक्सेना, रमा सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव ने समाज बन्धुओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की गुज़ारिश की है

Please follow and like us:
Pin Share