बरसात से पहले पूरा कराएँ सभी जल संरचनाओं का काम, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री सत्यम ने बैठक लेकर दिए निर्देश

ग्वालियर 02 जून 2025/ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में निर्माणाधीन जल संरचनाओं एवं पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की गई। सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सत्यम ने जनपद पंचायतों के सीईओ एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को बरसात से पूर्व गुणवत्ता के साथ सभी संरचनाओं का काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी बैठक में शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share