ग्वालियर- आज दिनांक 26. 05.2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव, एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, द्वारा कार्यालय की भंडार शाखा एवं दवा एवं सामग्री स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आवश्यक औषधि एवं सामग्री के उचित भण्डारण एवं वितरण ठीक मिला एवं और बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए, साथ ही कोविड 19 हेतु सभी प्रकार की औषधि एवं सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता निरंतर बनाये रखने हेतु स्टोरकीपर प्रशांत सक्सेना को निर्देशित किया, वर्तमान गर्मी से तापमान के नियंत्रण एवं औषधि सामग्री की गुणवत्ता के सम्बन्ध में तत्काल ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा उप संचालक अस्पताल प्रशासन से स्टोर को एयर कंडीशन बनाये जाने हेतु बात की, साथ ही स्टोर के लिए पास में जगह चिन्हित की , निरीक्षण के दौरान स्टोर में समस्त स्टॉफ उपस्थित मिला एवं साफ-सफाई के साथ बेहतर रख-रखाव पाया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर स्टोर का निरीक्षण आगे भी किया जायेगा
सीएमएचओ ने किया स्टोर का निरीक्षण, दवाओं का रख-रखाव ठीक मिला
