इटावा-कंपोजिट विद्यालय शांति कॉलोनी नगर क्षेत्र में समर कैंप का भव्य शुभारंभ सम्मानित समाज सेवी / राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपना दल (एस) के डा० हरीशंकर पटेल फीता काट कर तथा बच्चों को शिक्षा समग्री का वितरण कर ने किया।कंपोजिट विद्यालय शांति कॉलोनी में 21 मई से 10 जून तक विभागीय आदेशानुसार समर कैंप समापन के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक मंजुलता राजपूत एवं बेबी कुमारी ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने में सहयोग किया इस मौके पर राजेश सिंह प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे।
समर कैम्प समापन के मुख्य अतिथि डॉ० राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समर कैंप के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि बच्चों को इन कैंप के द्वारा बहुत कुछ सीखने को नया मिलेगा जिसका प्रयोग वे अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कर सकेंगे |डॉ०हरिशंकर पटेल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहां कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे ज्यादा प्रतिभाशाली होते है , इन बच्चों को सही दिशा-निर्देश प्राप्त हो तो लक्ष्य पाना सरल हो जायेगा।
डॉ०पटेल ने यह भी बताया कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए समर कैम्प संजीवनी बूटी के समान है।प्रधानाध्यापक मंजुलता राजपूत ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे पूर्ण मनोयोग से प्रतिदिन 7 से 10 बजे तक सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करेंगे |
बेबी कुमारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया |
समर कैम्प के अवसर पर अध्यापक राजेश सिंह ,कार्तिकेय वर्मा समस्त विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहकर सरहानीय योगदान दिया
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए समर कैम्प बना संजीवनी बूटी
