भिण्ड 15 मई 2025/
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सीटीसी भिण्ड में दो दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री सुनील दुबे के द्वारा बैंक सखियों को बैंकिंग के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा बैंक सखियों को स्व-सहायता बैंक लिंकेज के प्रथम ऋण, द्वितीय ऋण एवं तृतीय ऋण के बारे में तथा आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित लखपति दीदी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड श्री
राजीव मिश्रा, जिला परियोजना प्रबंधक श्री अमृतलाल सिंह, प्रभारी जिला प्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह, विकासखण्ड प्रबंधक श्री कुबेरनाथ त्रिपाठी एवं सहा. विकासखण्ड प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे