भिण्ड 15 मई 2025/
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज सीधी के खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में ₹1551.89 करोड़, 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹341 करोड़ और 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग हेतु ₹30.83 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में देखा एवं सुना गया।
जिसमें भिण्ड जिले की कुल 2 लाख 73 हजार 488 लाड़ली बहनों को ₹1250 के मान से माह मई की भुगतान हेतु कुल राशि 33 करोड़ 36 लाख 57 हजार 400 रूपये का अंतरण किया गया