इटावा- आल इंडिया जमीअत उर राईन का युवा जिलाध्यक्ष साजिद अली राईन अशरफी को बनने पर आल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी शकील अशरफी व उनकी टीम के शेख नबाब, हाजी शेख आफताब, मुमताज अहमद, कामिल कुरैशी ने शाल, फूल माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने साजिद अली की संगठन के प्रति प्रतिबद्धता और युवाओं के बीच उनकी सक्रियता की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि साजिद अली के नेतृत्व में युवा इकाई समाज सेवा और एकता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगी। उन्होंने सभी अतिथियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए युवाओं को संगठित करने व समाज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि समाज में सौहार्द और नेतृत्व की भावना को भी सुदृढ़ करने का प्रतीक बन गया। इस मौके पर नदीम अशरफी, लाल सिंह, अभिलाष टंडन, इंतखाब आलम राईन अशरफी, राशिद राईन अशरफी आदि लोगांे ने बधाई दी है
मशाइख बोर्ड ने साजिद अली को किया सम्मानित
