इटावा। आल इंडिया जमीअत उर राईन के युवा जिलाध्यक्ष व समाजसेवी साजिद अली राईन अशरफी ने मदर्स डे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां, वह शख्सियत हैं जो अपने बच्चों को हर मुश्किल से बचाती हैं, उनके हर दर्द को चुपचाप सह लेती हैं और हमेशा एक मजबूत सहारे की तरह उनके साथ खड़ी रहती हैं। उनके आंचल की छांव में हर बच्चा सुरक्षित महसूस करता है। मदर्स डे एक ऐसा खास दिन है जब हम अपनी इस ममतामयी मां के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करते हैं। तो इस मदर्स डे, क्यों न कुछ खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी प्यारी मां को यह एहसास दिलाया जाए कि वे हमारे लिए कितनी अनमोल हैं और उनके त्याग व प्यार का हिसाब हम कभी नहीं कर सकते हैं। आइए, ऐसे ही कुछ भावपूर्ण संदेशों पर एक नजर डालते हैं। मां का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। तेरी एक हंसी से, खिल उठती है दुनिया मेरी, तेरी एक डांट में भी, छुपी होती है ममता गहरी। हैप्पी मदर्स डे, ओ मां तू है सबसे न्यारी, जीवन के हर मोड़ पर, तू ही है मेरी प्यारी। मां की दुआओं में है इतनी असर, जो हर मुश्किल को कर दे बेअसर। मदर्स डे पर करूं क्या बयां, तू ही तो है मेरी दुनिया का हर सफर
मां अपने बच्चों को हर मुश्किल से बचाती है- साजिद
