Headlines

खटखटा बाबा आश्रम पर भागवत कथा का किया गया शुभारंभ

इटावा (उदी)- प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर खटखटा बाबा आश्रम पर से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस शोभा यात्रा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भी कलश धारण कर भागवत कथा के इस पुण्य को प्राप्त किया। कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
कलश यात्रा का शुभारंभ चंबल नदी से हुआ जहां नदी का जल कलश में लेकर सैकड़ो महिलाएं व पुरुष तथा भागवत कथा पोथी सिर पर धारण कर यजमान कमलेश भदौरिया लला सपत्नी सहित शोभायात्रा में कथा व्यास राहुल त्रिपाठी रामी महाराज के साथ साथ चले। चंबल की घाटी से निकल कर कलश यात्रा उदी ग्राम में स्थित काली मंदिर दुर्गा जी प्राचीन मंदिर होते हुए भगवान भोले बाबा के मंदिरों पर पूजन कर भदावर विद्या मंदिर स्थित मंदिर पर पूजन कर खटखटा आश्रम हनुमान मंदिर पर कथा स्थल पर पहुंचे।सदर विधायक श्रीमती भदौरिया भी काफी दूर कलश धारण कर मंदिरों में पूजा करने के उपरांत वहां से निकली और कथा में समय समय पर आये रहने का भरोसा देकर कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान कर गई।
कलश यात्रा पूर्ण होने के उपरांत पुरोहित महाराज ने वेदी पूजन कर संकल्प कराया और आचार्य श्री त्रिपाठी ने भागवत कथा का शुभारंभ किया।
उन्होंने आज पहले दिन श्रोताओं को श्री मद भागवत का बिंदु बार विश्लेषण कर समझाया और बताया कि भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण कर सेवक मुक्ति मार्ग को प्राप्त करता है।
स्मरण रहे कि यह भागवत कथा मुक्ति मार्ग का वृत्तांत आसपास के प्रबुद्धजनों सहित सभी ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित हो रही है। सभी धर्म प्रेमी जनों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में में पहुंच कर धर्म कार्य में सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त करें

Please follow and like us:
Pin Share