इटावा-पुलिस लाइन स्टेडियम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार इटावा द्वारा मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचकर 62 वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन की 03 दिवसीय तैराकी, वाटर पोलो, क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता का समापन किया गया । अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन 62 वीं पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इसमें जनपद की महिला टीम ने 06 किलोमीटर क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में बाजी मारकर चल वैजयन्ती प्राप्त की तथा पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वाटर पोलो में महिला तथा पुरुष टीम उपविजेता रही ।
12 किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता मे व्यक्तिगत रुप से जनपद इटावा से का0 सतीश प्रजापति ने प्रथम एवं जनपद इटावा के का0 भूरी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
06 किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता मे व्यक्तिगत रुप से जनपद इटावा की महिला आरक्षी कुसुम वर्मा ने प्रथम एवं महिला आरक्षी दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस 62वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 9 जनपदों की टीमों भाग लिया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रामगोपाल शर्मा एवं पुलिस के अन्य अधि/कर्मचारीगण मौजूद रहे
अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी, वाटर पोलो प्रतियोगिता के विजेताओं को किये गए पुरस्कार वितरण
