Headlines

इटावा सफारी पार्क मे अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बिजनौर व मुरादाबाद से किये गए रेस्क्यू

इटावा- सफारी पार्क मे अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर इटावा सफारी पार्क में लेपर्ड शावकों की विशेष ध्यान रखने वाले कीपर जगदीश सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। जगदीश सिंह, कीपर द्वारा वर्तमान में 05 लेपर्ड शावकों की देखरेख की जा रही है। लेपर्ड एक आकर्षक वन्य प्राणी है। इसका रंग रूप बहुत ही मन मोहक तथा स्वभाव से यह बहुत ही चालाक होता है। इटावा सफारी पार्क में वर्तमान में कुल 20 लेपर्ड है जिसमें से 15 वयस्क एवं पाँच शावक है। ये सभी लेपर्ड प्रदेश के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू कर लाये गये हैं। चार हैंड रियर्ड लेपर्ड से सफारी का संचालन किया जा रहा है। चार अन्य लेपर्ड को टफेन ग्लॉस युक्त क्राल से पर्यटकों को दीदार कराया जा रहा है। पर्यटक टफेन ग्लास के अंदर लेपर्ड को देखकर बहुत ही रोमांचित महसूस होते है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव, उत्तर प्रदेश की अनुमति से अंतर्राष्ट्रीय तेन्दुआ दिवस के दिन बिजनौर एवं मुरादाबाद से रेस्क्यू किए गए दो और लेपर्ड शावकों को सफारी पार्क में लाया गया है। इस प्रकार से सफारी पार्क में लेपर्ड की कुल संख्या 22 हो गयी है जिसमें 14 नर एवं 08 मादा शामिल है। समर्पित कीपर एवं वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा इन लेपर्ड शावकों की निरन्तर निगरानी करते हुए समय समय पर फीडिंग करायी जा रही है। सभी हैंड रियर्ड लेपर्ड से भविष्य में एक बेहतर लेपर्ड सफारी संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है

Please follow and like us:
Pin Share