इटावा-पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के जीवन एवं योगदान पर बच्चों को जानकारी देने हेतु विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठ, गोष्ठी आदि प्रमुख रहीं।इन कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए। समापन अवसर पर एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इटावा जिले के सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (डी.टी.सी., सी.बी.एस.ई.) ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी निरंतर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। यह आयोजन न केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता की भावना को भी सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुआ
भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रमों का भव्य समापन
