Headlines

समाजसेवियों ने किया युक्ति पांडे का स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

इटावा-भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली इटावा की बेटी युक्ति पांडेय का गुरुवार की शाम शताब्दी ट्रेन से आने पर समाज उत्थान समिति की ओर से समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने प्लेटफॉर्म पर ही गाजे बाजे एवं फूल मालाओं से युक्ति का जोरदार स्वागत किया। शहर के मोहल्ला चौगुर्जी निवासी प्रवीन पांडे एवं श्रीमती पूनम पांडे की सुपुत्री युक्ति पांडे, जो पीसीएस करके नोएडा में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पद पर तैनात हैं, ने हाल ही में हुई यूपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। गुरुवार को युक्ति शताब्दी ट्रेन से शाम सात बजे इटावा आईं, जिनके स्वागत के लिए समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल से सम्मानित समाजसेवी डा०हरीशंकर पटेल ने अपने सहयोगी साथी कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन पर जाकर प्लेटफार्म पर ही युक्ति पांडे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं उन्हें बुके देकर तथा फूल मालाओं से लादकर प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया, और ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ उन्हें उनके चौगुर्जी स्थित घर तक पहुंचाया। जहां मोहल्ले के लोगों ने भी अपने बीच की बेटी को मिली गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्षोल्लास के साथ बधाई दी। डा०हरीशंकर पटेल ने कहा कि युक्ति पांडे ने सिर्फ अपने माता पिता और परिवार ही नहीं, समूचे जनपद का नाम रोशन किया है। अपनों के द्वारा हुए स्वागत और बधाइयों से अभिभूत युक्ति पांडे ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद एचबीटीआई कानपुर से बी टेक किया। दो साल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सेवा बेंगलूर में की। 2024 में यूपी पीसीएस में चयन हुआ, और मैं नोएडा में अभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत हूं। अभी आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुई हूं, वहीं ज्वाइन करूंगी। आगे की तैयारी कुछ समय बाद करूंगी। युक्ति पांडे ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां पूनम पांडे को दिया, जिन्होंने कदम कदम पर सपोर्ट किया साथ ही आशीर्वाद मेरे पिता प्रवीन पांडे एवं भाई डॉ सक्षम पांडे का है
डा०हरीशंकर पटेल के साथ राज्य शिक्षक पुरुष्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत , प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव , इंचार्ज प्रधानाध्यक अशोक राजपूत , प्रधानाध्यापक मंजूलता राजपूत , इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल राजपूत , सहायक अध्यापक संजीव कुमार शाक्य , सहायक अध्यापक – संजीव राजपूत , इन्जी० राजेश कुमार वर्मा , राष्ट्रीय कवि गौरव चौहान , सुधीर मिश्रा , अपना दल (एस) के जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान , जिला सचिव डॉ० सुधीर सविता , वंश श्रीवास्तव , शिवा ठाकुर , सतोष त्रिवेदी आदि ने भी पुष्प गुच्छ एवं मालाओं के साथ युक्ति का स्वागत किया और बधाई दी

Please follow and like us:
Pin Share