भिण्ड 01 मई 2025/कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव एवं उपायुक्त आबकारी सम्भाग ग्वालियर डॉ प्रमोद झा के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री महेश कुमार गौर के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के.एल.भगौरा के नेतृत्व में संयुक्त दविश में वृत्त भिण्ड क्र.02 एवं 01 में ग्राम मसूरी में आरोपी मेहताव सिंह से 17 पाव प्लेन मदिरा एवं कस्बा फूप में आरोपी नाहर सिंह से 15 पाव प्लेन मदिरा एवं आई.टी.आई रोड़ पर आरोपी आजाद खान से 15 पाव प्लेन मदिरा जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, आबकारी उपनिरीक्षक हरेंद्र मावई एवं आरक्षक उपेन्द्र चौहान, ब्रजेश कुमार, धर्मेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे
आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई
