Headlines

अक्षय तृतीया पर महिला अंजना द्वारा गन्ने का रस का किया वितरण

भिंड/ जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को 6 महीने की कठिन तपस्या के बाद जब वह आहार पर निकले तब वहां के राजा श्रेयांश को पूर्व भव का स्मरण हुआ तब उन्होंने आदिनाथ मुनिराज को गन्ने के रस का अहार कराया तथा इसी उपलक्ष्य में आज जैन मिलन महिला अंजना द्वारा आदिनाथ दिगंबर जैन पेज नंबर दो जैन मंदिर के बाहर सभी श्रद्धालुओं को गन्ने का रस का वितरण कर अक्षय तृतीया पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर धार्मिक चेयरमैन वीरां स्नेह लता जैन,  मंत्री रेनू जैन, रुबी जैन, नीलू जैन, माया जैन, सुमन जैन, नीलम जैन, मंजू जैन, अंजू जैन, कविता जैन, स्नेहलता जैन, आदि लोग मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share