Headlines

जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा अक्षय  तृतीया के पावन पर्व पर गन्ने के रस का वितरण का कार्यक्रम किया गया

जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर परेड मंदिर पुस्तक बाजार भिंड में गन्ने के रस का वितरण का कार्यक्रम का  आयोजित किया गया |  जैन मिलन अरिहंत भिंड के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अजित जैन सोनू  ने अक्षय तृतीया पर्व की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि भारत महान संस्कृति वाला देश है. यहां हर पर्व-त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। हर त्योहार के लिए प्रत्येक धर्म के लोगों की अपनी-अपनी मान्यताएं  होती हैं. हिंदू धर्म में जहां अक्षय तृतीया के दिन को बहुत शुभ माना जाता है, तो वहीं जैन धर्म में भी इस दिन का महत्व कुछ कम नहीं है.
जैन धर्म में अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व बताया गया है. जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान आदिनाथ ने सबसे पहले समाज में दान के महत्व को समझाया था
जैन धर्म में अक्षय तृतीया के दिन लोग आहार दान, ज्ञान दान, औषाधि दान या फिर मंदिरों  में बहुत दान करते हैं।
गन्ने के रस के वितरण  के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं ने भाग लिया और इच्छुक रस का आनंद लेते हुए धर्म लाभ लिया, सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियो तथा  गणमान्य व्यक्तियों की गरीमामयी उपस्थिती से कार्यक्रम सफल रहा |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्षअति वीर सुनील जैन मेडिकल, क्षेत्रीय उपमंत्री राकेश जैन बच्चू, जैन मिलन के संस्थापक सदस्य डॉ. एस के जैन, शाह विमल चंद जैन संगठन मंत्री श्रीमती आभा जैन,क्षेत्रीय धार्मिक कार्य समिति की चेयरमेन श्रीमती स्नेहलता जैन , जैन मिलन अरिहंत के अध्यक्ष अजित जैन सोनू विकास जैन धर्मेंद्र जैन पत्तल, अमन जैन, आदेश जैन तथा महिलाये और  पुरुष शामिल र

Please follow and like us:
Pin Share