Headlines

आंगनबाड़ी मे अनाथ असहाय बच्चों को सरकार की जाये आर्थिक मदद

इटावा(सैफई)-मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत पात्र बच्चों के चयन शीघ्रतापूर्ण करें। कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जानबूझकर लापरवाही करने पर विभागीय कार्रवाई होगी। यह बात यहां बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने कही। वे कुम्हावर में आंगनबाड़ी केंद्र पर मिशन वात्सल्य के अंतर्गत आयोजित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अनाथ व असहाय बच्चों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। अनाथ बच्चों को शिक्षा व पालन पोषण हेतु चार हजार रुपए महीने तथा 1 मार्च 2020 से अब तक पिता की मृत्यु, पिता के जेल जाने या गंभीर बीमारी के कारण कमाऊ स्थिति में न रहने पर हर महीने ढाई हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बच्चों के आवेदन अभी तक नहीं कराए गए हैं तो शाक्य ने पात्र बच्चों के चयन में लापरवाही करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर नाराजगी जताई तथा कहा कि पात्र बच्चों के चयन शीघ्रतापूर्ण करें। कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। जानबूझकर लापरवाही करने पर विभागीय कार्रवाई होगी।
इस दौरान प्रधान रानी देवी, प्रधानाध्यापिका सुनीता, अध्यापिका ऋतु, दीपिका, अध्यापक शैलेंद्र, प्रद्युमन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संयोगिता, विनीता, श्रीप्रभा, सहायिका सरला देवी, आशा कार्यकत्री ललितेश, पंचायत सहायक संगीता के अलावा बबली, सावित्री, अल्का, आरती, पूनम, मोहिनी आदि मौजूद रहीं

Please follow and like us:
Pin Share