ग्वालियर 28 अप्रेल सोमवार। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर 22 अप्रेल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार द्वारा अब तक उनकी मांगे ना पूरी किये जाने के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को संविदा कर्मी अर्पिता माहेश्वरी एवं अभिषेक सिकरवार भूख हड़ताल पर बैठे वहीं दूसरी ओर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने थाली बजाकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को 7 दिन हो गये हैं जिससे संपूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवायें चरमरा गयी हैं लेकिन सरकार मांग संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की न्यायोचित मांगे मानने को राजी नहीं है। जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को ग्वालियर प्रवास पर रहे ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगो के संबंध में ज्ञापन दिया जिस पर सिलावट इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने का आसवासन दिया वहीं दूसरी ओर संविधान बचाओ रैली में भाग लेने ग्वालियर आये नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी एक ज्ञापन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दूरभाष पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर उन्हें अपना समर्थन देते हुये इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाने की बात कही।
सोमवार को धरना स्थल पर संदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, नीता शर्मा, अर्पिता माहेश्वरी, रजनी गौर, डॉ जयलता धाकड़, जसप्रीत कौर, कमलेश धाकड़, निधि गर्ग, नम्रता सिकरवार,जितेंद्र उपाध्याय संजीव श्रीवास्तव कमलेश द्विवेदी पुष्पेंद्र सेंगर धर्मेंद्र पांडे अमित पांडे सहित सैकड़ों संविदा कर्मी मौजूद र