इटावा-शहर में बिना लाइसेंस एवं मानकों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिलाधिकारी से इसकी शिकायत के बाद शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में संचालित हो रही 25 मीट दुकानों पर छापामारी की। जिसमें सिर्फ दस दुकानदार ही अपना लाइसेंस दिखा सके, जबकि 15 दुकानदार लाइसेंस भी नहीं दिखा सके। इनमें कई दुकानदार मानकों को भी पूरा करते नजर नहीं आए जिसके चलते 7 दिन में खामियों को पूरा करने एवं लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए विभाग द्वारा उन्हें नोटिस थमाए गए। छापामारी के दौरान अवैध रुप से मीट बेचने वाले कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए।
जिलाधिकारी शुभेन्द्र शुक्ल ने शहर क्षेत्र में बढ़ी संख्या में मीट की दुकानें अवैध ढंग से बिना लाइसेंस एवं मानकों के संचालित होने पर नाराजगी व्यक्त कर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को दुकानों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए है। शनिवार को जिला अभीहीत अधिकारी सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान ने कोतवाली निरीक्षक यशवंत सिंह मय फोर्स के साथ शहर के साबितगंज, मकसूदपुरा और नया शहर क्षेत्र में संचालित मीट विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की गई। सबसे पहले टीम मकसूदपुरा भाड़ों वाली गली में पहुंची तो यहां खुले में मीट बेच रहे कई मीट विक्रेता टीम को देखकर अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग गए। टीम ने यहां खुली मिली दुकानों परवेश कुरैशी, शम्मा कुरैसी, मजीद कुरैशी, हिना कुरैसी आदि दुकानों को चेक किया, इनमें इन दुकानदारों ने लाइसेंस तो दिखाया लेकिन इनके यहां न तो मीट रखने के लिए फ्रिज मौजूद मिला न ही मीट धोने के लिए उपयोग किया जाने वाला ग्रीजर। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि भान ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर व्यवस्थाएं करकार्यालय में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए। हिना कुरैशी के बगल में स्थित एक मीट विक्रेता अपना लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने साबितगंज रोड पर गली कूचों में संचालित हो रही दुकानों को चेेक किया। यहां कल्लू कुरैसी पहलवान अनाधिकृत तरीके से खुले रास्ते पर मीट की गाड़ी उतरवाते हुए मिले, लाइसेंस मांगा तो दिखा नहीं सके। इसी तरह हाजी कुरैशी भी लाइसेंस मौके पर नहीं दिखा सके, यहीं नहीं लाहम वारसी फूड फिरोजन पर मीट लाइेंसस संचालन को भी विभाग ने कमियां मिलने पर नोटिस जारी किए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान ने बताया कि शनिवार को मीट दुकानों की जांच में भारी संख्या में अनियमितताएं पायी गई हैं। 25 दुकानों की जांच में सिर्फ दस दुकानदार अपना लाइसेंस दिखा पाए हैं। इसमें भी उनकी दुकानों पर खामियां मिली हैं, किसी के यहां फ्रिज नहीं था तो किसी के पास फ्रिजर, यहीं नहीं खुले में मीट बिक्री हो रहा था। इस पर सभी को नोटिस जारी कर 7 दिन में कार्यालय में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं। मीट सप्लायर कल्लू पहलवान को काम बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मीट दुकानों पर मारा छापा -25 में सिर्फ 10 दिखा पाए लाइसेंस
