इटावा – नगर पालिका परिषद के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में पालिका के सभासद पंकज पचौरी की माताजी का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन होने पर नगर पालिका परिषद में शोक सभा की गई शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतक आत्मा की शान्ति की कामना की गई एवं संकट की इस घड़ी मे परिवारी जनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से कामना की गई इस अवसर पर पालिका के कार्यालय अधीक्षक अतर सिंह सेंगर,राकेश कुमार मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक,विशाल मिश्रा सफाई निरीक्षक,प्रदीप शर्मा (R I), सुशांत यादव (R I),नत्थीलाल , प्रशांत गौड ,जयंत शुक्ला, अनिल यादव, अवनीश पांडेय, सिया राम , प्रताप सिंह, बाजपेई, आनंद शुक्ला,वीर सिंह राजपूत,अमन कुमार, सचिन पटेल,मौहम्मद इसरार, अहमद, सगीर अहमद, सुशील जैन, इमरान, कुलभूषण, जितेंद्र बाजपेई, प्रशांत अर्जुन,जय प्रताप, योगेन्द्र यादव, अक्षय कुमार, लाल जी , सुरेंद्र सिंह, अर्चना, इरम नाज़ वारसी ,आनंद यादव ,सहित पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दी सभासद की माता का निधन पर शोक सभा आयोजित
