Headlines

जिला कारागार से हाईस्कूल परीक्षा में कुलपत सिंह ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

इटावा -जिला कारागार से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए एकमात्र बंदी कुलपत सिंह ने शानदार सफलता हासिल की है। कुलपत सिंह पुत्र संतोष कुमार ने 469 अंक प्राप्त कर 78 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर सबको चौंका दिया।
जेल प्रशासन और शिक्षा विभाग दोनों के लिए यह एक गर्व का क्षण है। बंदी कुलपत सिंह ने कारागार में रहकर कठिन परिश्रम और लगन के साथ पढ़ाई की और बेहतरीन परिणाम दिया। उनकी इस सफलता ने यह संदेश भी दिया कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, यदि संकल्प दृढ़ हो तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त किया जा सकता है।
इस बार जिला कारागार से हाईस्कूल परीक्षा में केवल कुलपत सिंह ही सम्मिलित हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कोई भी परीक्षार्थी पंजीकृत नहीं था।जिला कारागार प्रशासन ने कुलपत सिंह की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी जेल अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी बंदियों को शिक्षा के अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जी सकें

Please follow and like us:
Pin Share