इटावा-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच क्षेत्रीय संयोजक उत्तर प्रदेश से कोमल नेहा ने मुस्लिम वर्ग की महिलाओं के साथ राष्ट्रपति के लिए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल को ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकियों के लिए फांसी की मांग की व सरकार से अपील की जल्द ही ऐसा कानून बने जिससे दुबारा हमारे हिंदुस्तान या हिंदुस्तान के सिपाहियों की तरफ निगाह उठाने से पहले विचार करें कोमल नेहा ने बताया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद, निंदनीय और मानवता के विरुद्ध एक कायरता पूर्ण कृत्य है भारत आतंकवाद के विरुद्ध अपनी निर्णायक लड़ाई के प्रति अडिग है ऐसे क्रूरतापूर्ण कृत्यों का मुंहतोड़ और समुचित प्रतिकार किया जाए मौके पर शाजिया अंसारी रुकैया अफसाना निखत युनुस अख्लाक हाशिम राजदा सायमा अन्य महिलाएं उपस्थित रहे
पहलगाम मे आंतकी हमले को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन-क्षेत्रीय संयोजक कोमल नेहा
