Headlines

पुलिस लाइन सभागार मे किया गया व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का आयोजन

इटावा-पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का आयोजन एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी,बैठक मे प्रमुख रूप से शहर मे शाम के समय जाम का मुद्दा उठाया गया, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि शहर में रेहड़ी पटरी पर व्यापार कर रहे व्यापारियों के लिए अलग वैंडिंग जोन बनाया जाये तभी जाम से मुक्ति संभव है, जिले के ज्यादातर मुख्य बाजार आजादी के समय के बनें हुये हैं, तब से जिले की आबादी और वाहन कयी गुना बड़ गये हैं, शहर में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, कोई भी दुकनदार अतिक्रमण नहीं करना चाहता, बाजारों मे जाम लगनें से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है, परंतु सड़क किनारे लगी दुकानों की वजह से व्यापारियों को मजबूरन सामान आगे बड़ाना पड़ता है
उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज नें कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में आए दिन विद्युत विभाग की कम और हाई वोल्टेज की समस्या से शॉर्ट सर्किट होना आम बात हो गई है, इसके लिए विधुत विभाग पूर्णतः दोषी है, जिससे सबसे अधिक आगजनी जैसी घटनाये होती है और फायर ब्रिगेड विभाग आग बुझाने का पैसा व्यापारियों से लेता है, एक तरफ व्यापारी का नुक़सान भी होता है और उसे हजारों रूपए अग्निशमन विभाग को भी देने पड़ते हैं, शहर में कहीं भी अग्नि से बचाब के लिए हाइड्रेट पाइंट नहीं हैं,इस अवसर पर सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा,सीओ जसवंत नगर आयुशी सिंह, व्यापार मंडल के संरक्षक हाजी शहंशाह वारसी, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, मुस्तकीम राइन, शहर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश मंत्री महिला गुड्डी बाजपेई, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, लाइन पार महिला अध्यक्ष ममता दुबे, मंजू दुबे आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share