Headlines

हमारी शक्ति ,हमारा ग्रह विषय पर हुई वार्ता किया आयोजन

इटावा- विकास खंड बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय चकवा खुर्द में विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेषज्ञ के साथ वार्ता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान के साथ विद्यार्थियों के साथ “हमारी शक्ति ,हमारा ग्रह ” विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने जैव विविधता , जलवायु परिवर्तन , पृथ्वी दिवस का महत्व तथा पारंपरिक एवं गैर पारम्परिक ऊर्जा श्रोत , पर प्रश्न पूछे तथा पर्यावरण विद डॉ राजीव चौहान ने उनके उत्तर दिए। विद्यालय पहुंचने पर बाल संसद द्वारा अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया । डॉ राजीव चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि आधुनिकता की आंधी दौड़ में हमने अपने ग्रह के संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग की जगह दुरुपयोग किया है इसलिए ग्रह पर संकट है । संसाधन नष्ट होते जा रहे हैं । हम इतना कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं जो सूर्य की किरणों को परावर्तित होकर वायुमंडल में जाने में बाधा डालता है और हमारी पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है जिस से जलवायु परिवर्तन और जल और भोजन का संकट भी दिखने लगा है । हमें गैर परंपरागत ऊर्जा श्रोतों पर कार्य करना पड़ेगा और मनुष्य और वन के मध्य एक सामंजस्य स्थापित करना पड़ेगा वन क्षेत्र को बढ़ाना और बचाना पड़ेगा । स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता सतत विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है, और स्कूल इसे बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विद्यार्थियों को विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों, जैसे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता हानि के बारे में , सतत विकास प्रथाओं और उनके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के तरीके के बारे में सिखाया जाना बेहद आवश्यक है । इस अवसर पर विद्यालय में पौधा रोपण भी किया गया ।
प्रधान अध्यापिका प्रमिला पाठक , अर्चना , शिल्पी यादव तथा सुधीर कुमार ने अतिथि को विद्यालय आने पर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विद्यालय का सभी स्टाफ शामिल रहा

Please follow and like us:
Pin Share