ग्वालियर 12 अगस्त 2025/ जिले के ग्रामीण अंचल में भी “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जन जागरण गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं। इस कड़ी में मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे भी रोपे गए। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के सफल युवा मण्डल एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से किया गया।
तिरंगा रैली में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। साथ ही पौधारोपण ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन की सीख दी गई और कहा गया कि शिक्षा के साथ अच्छा चरित्र और मजबूत संकल्प ही सफलता का असली आधार है। आज का हर छोटा प्रयास कल एक बड़े बदलाव की नींव रखेगा। इसलिए कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें। इस दौरान देश प्रेम और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी विचार भी साझा किए गए।
कार्यक्रम में श्री राकेश सिंह व श्री अरविंद कुशवाह सहित जनप्रतिनिधिगण व समाजसेवी एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सभ्यता मिश्रा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।