8 एवं 12 अगस्त को लगाई गई एच.आर.पी. क्लिनिक में 921 की गई गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की 24 सरकारी अस्पतालों में एच.आर.पी. क्लिनिक आयोजित की जाती है। लेकिन इस माह 9 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण 9 तारीख को लगने वाली एच.आर. पी. क्लिनिक 8 एवं 12 अगस्त को लगाई गई।
एच.आर.पी. क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के समय होने वाली जटिलताओं के जोख़िम को कम करना है। एच आर पी क्लिनिक में 921 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई इनमें से 364 महिलाओं को हाई रिस्क गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया।
ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान की अगुवाई में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है।
एच.आर. पी. क्लिनिक में 921 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी हीमोग्लोबिन सहित खून की अन्य जांचें और यूरिन की जांच भी कराई गई, इनमें से 364 महिलाओं को हाई रिस्क गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया, इनमें से 19 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया और 238 महिलाओं की अल्ट्रासोनोग्राफी जांच की गई साथ ही 86 महिलाओं को आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाया गया। एच.आर.पी. क्लिनिक में गर्भवती महिलाओं को फल एवं पौष्टिक स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. दीपाली माथुर ने बताया कि 8 अगस्त को शासकीय अस्पताल जिला चिकित्सालय मुरार ,सीएचसी चिनोर, सीडी जनकगंज एवं यूपीएचसी लक्ष्मीगंज , निम्बा जी की खो संस्थानों में एचआरपी क्लिनिक लगाई गई थी , वहीं सीएचसी हस्तिनापुर ,भितरवार, मोहना ,सिविल अस्पताल डबरा ,पीएचसी उटीला, पीएचसी वीरपुर ,एम एच माधोगंज , एम एच बिरला नगर, यूपीएचसी हुरावली यूपीएचसी थाटीपुर यूपीएचसी बहोड़ापुर, सिविल अस्पताल हजीरा , सीएचसी डीडी नगर सीडी हेमसिंह की परेड ,पीएचसी कुलैथ, पीएचसी पिछोर पीएचसी आंतरी, यूपीएचसी पंतनगर एवं यूपीएचसी आदर्श मिल में 12 अगस्त को एचआरपी क्लिनिक आयोजित की गई।

Please follow and like us:
Pin Share