Headlines

हनुमान जी को ज्ञापन देकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर उतरे

ग्वालियर 22 अप्रेल : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर जिला ग्वालियर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये हैं। जिसका स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर दिखाई पड़ने लगा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सर्वप्रथम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर अपनी मांगो के संबंध में एक ज्ञापन हनुमान जी को समर्पित करते हुये सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की जिससे सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार कर उन्हें पूरी करे। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रथम चरण में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और 16 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया फिर भी शासन द्वारा हमारी मांगों का कोई निराकरण नही किया गया मांगों के निराकरण नही होने के कारण संपूर्ण मध्यप्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने को मजबूर हुए हैं। जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाये चरमरा गयी हैं। हमारे हड़ताल पर जाने से आमजन पर जो असर पड़ रहा है उसकी जिम्मेदार पूरी तरह से सरकार है। हमारे द्वारा कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर ड्यूटी की गयी लेकिन आज सरकार हमारी ही उचित मांगों का निराकरण नहीं कर रही है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांगें :—
1. विभाग में नियमित रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों का संविलियन किया जायें।
2. नियमित कर्मचारियों के समान एनपीएस, ग्रेज्युटी ,स्वास्थ्य बीमा, डीए, गृह भाड़ा, अनुकंपा नियुक्ति, एवं
सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाये।
3. शासन द्वारा नियमित पदो के समकक्षता अनुसार वेतन निर्धारण विसंगति को दूर किया जाये।
4. पूर्व से दी जा रही सुविधायें ईएल एवं मेडीकल लीव को पुनः लागू किया जाये।
5. शोषणकारी अप्रेजल जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जाये।
6. निष्कासित संविदा एमपीडब्ल्यू एवं सपोर्ट स्टाफ की एनएचएम में वापसी की जाये।
7. विभाग में कार्यरत आउटसोर्स डाटा एण्ट्री आपरेटरों को एनएचएम में मर्ज किया जाये।

प्रमुख सेवाएं जो प्रभावित रहीं :—
1. एनसीडी क्लीनिक
2. आईसीयू सेवाएं
3. ओपीडी सेवाएं
4. एनआरसी क्लीनिक
5. उपस्वास्थ्य केंद्र
एवं अन्य प्रमुख सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा

हनुमान जी को ज्ञापन देने के पश्चात् समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरना स्थल फूलबाग चौराहे पर एकत्रित हुये और धरना प्रदर्शन किया इस अवसर पर धर्मवीर शुक्ला, विजय भार्गव, एम एस खान, संदीप प्रधान, अर्पिता माहेश्वरी, भूपेंद्र शर्मा, विकास भूरिया, सोनेन्द्र जादौन, दत्तात्रेय कद्रे, नईम अंसारी, हरेंद्र गुर्जर, युगल भटेले, अभिषेक सिकरवार, नीता शर्मा, यशवंत भार्गव, सुमन दादोरिया, पिंकी माथुर, अंजलि शाक्य, मनीष मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, डॉ प्रभाशंकर कौरव, अखिलेश जैन, आलोक जैन आशीष गुप्ता एवं सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share