Headlines

प्लेसमेंट ड्राइव में 35 ट्रेनीज ने किया प्रतिभाग 20 को मिली नौकरी

इटावा- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें से 35 ट्रेनीज ने प्रतिभाग किया। इनमें से 20 ट्रेनीज को नौकरी मिली। प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हुईं l कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप दुबे ने ऑनलाइन माध्यम से ट्रेनीस का इंटरव्यू लिया। उन्होंने कंपनी के बारे में टेक्निकल एवं जनरल जानकारी ट्रेनीज के बीच साँझा की। प्लेसमेंट ड्राइव मे आईटीआई के पुरुष ट्रेनीस ट्रेड वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन वायरमैन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक आरएसी टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, फिटर ट्रेड के ट्रेनीस ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह यादव ने चयनित ट्रेनीज को पूर्ण समर्पण के साथ मन लगाकर कार्य करने की सलाह दी। प्लेसमेंट प्रभारी ले प्रशांत कमल एवं फरहान आरिफ ने ट्रेनीज को कंपनी के सभी नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान आईटीआई के समस्त स्टाफ ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया

Please follow and like us:
Pin Share