इटावा-जनपद में बिना मानक के खुले अस्पताल मौत के सौदागर बने वाह अड्डा थाना कोतवाली क्षेत्र श्री साँई अस्पताल मे गुरुवार को डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया, मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समझाने में जुटे रहे । ग्राम बकेता थाना बिछवां जनपद मैनपुरी निवासी विपिन यादव की पत्नी प्रिया यादव (23) वर्ष को प्रसव पीड़ा हुई तो वह जानकार लोगों के कहने पर अपने परिजनों के साथ में संचालित श्री साई हॉस्पिटल पर बुधवार शाम को लेकर पहुंचा । जहां भर्ती कर लिया गया ऑपरेशन द्वारा महिला ने बालक को जन्म दिया कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने अपने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ आनन फानन में महिला को आगरा के लिए रेफर कर दिया । जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया स्टाफ गाड़ी से उतरकर फरार हो गया ।महिला के शव को गुरुवार शाम परिजन श्री साई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो अस्पताल में संचालक ताला डालकर भाग गया तभी परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । सूचना पर पहुंची कोतवाली इंस्पेक्टर यंशवत सिंह समेत पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शांत कराया कार्यवाही का आश्वासन दिया तब परिजन माने । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतिका प्रिया यादव की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी जिसके तीन वर्ष की एक पुत्री है ।
साँई अस्पताल मे डिलीवरी के दौरान महिला की मौत परिजनों ने काटा हंगामा
