भिण्ड 17 अप्रैल 2025/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने विकासखण्ड मेहगांव की ग्राम पंचायत सिमार में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक नवीन अमृत सरोवर तालाब एवं 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन ग्राम सांदूरी का भूमिपूजन किया। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् उपस्थित जनों को जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ भी दिलाई। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में यह हमारा दायित्व है कि प्रकृति संरक्षण के सामुदायिक प्रयास किये जाएं। जल को संरक्षित करने में शासन-प्रशासन के साथ जनभागीदारी आवश्यक है। हमारे इन्हीं प्रयासों से आगामी समय में जल संकट से मुक्ति मिल सकती है एवं सिंचाई के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता हो सकती है। उन्होंने कहा कि जल बनाया नहीं जा सकता इसको केवल बचाया जा सकता है। जल हमारे जीवन का आधार है। इसके बिना जीवन सम्भव नहीं है। जल को हम केवल संरक्षित करके रखें तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां इसका उपयोग कर पाएंगी
ल बनाया नहीं जा सकता, केवल बचाया जा सकता है – मंत्री राकेश शुक्ला
