Headlines

मेधावी श्रुति जैन ने एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त की

अम्बाह/मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के जैन समाज की होनहार मेधावी बालिका श्रुति जैन ने एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त की ।
अखिल भारतीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के ट्रस्टी, वरिष्ठ समाजसेवी विमल जैन राजू की सुपुत्री श्रुति जैन ने चिकित्सा शिक्षा में एम बी बी एस के अंतिम पायदान में सफलता प्राप्त कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है । अब श्रुति जैन डॉक्टर श्रुति जैन के नाम से पहिचानी जाएगी । डॉक्टर जैन अंबाह के वयोवृद्ध समाजसेवी सुमति चंद जैन की नतिनी हैं। श्रुति जैन ने इस उपलब्धि से अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है ।
डॉक्टर श्रुति जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है । उन्होंने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम अति आवश्यक है । लगन के साथ मेहनत करने पर अपने लक्ष्य को बखूबी प्राप्त किया जा सकता है ।
मेडिकल कॉलेज आर डी गार्गी उज्जैन से मेडिकल डिग्री प्राप्त करने पर सभी शुभचिंतकों एवं इष्टमित्रों में खुशी का माहौल है । सभी लोग अपने अपने माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं ।
श्रुति जैन के डॉक्टर बनने पर सेवा न्यास परिवार से प्रदीप जैन (पी एन सी) आगरा, सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, सीए अजय जैन कोटा, सन्मति फाउंडेशन से महेंद्र जैन मधुवन, अनिल जैन, एपीपीएस परिवार से अजय जैन शिवपुरी, रवींद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, अनिल जैन मकराना, श्यादवाद युवा क्लब, जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली, वात्सल्य समूह शिवपुरी, जैन मित्र मंडल मुरैना, शांतिनाथ सेवा संघ, जिनेश जैन अंबाह, मोहित जैन चीकू सहित अनेकों संस्थाओं ने बिटिया श्रुति जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किन हैं।

Please follow and like us:
Pin Share