Headlines

एक मई से शहर में प्रतिदिन दिया जाए पेयजल-प्रभारी मंत्री सिलावट

ग्वालियर 12 अप्रैल 2025/ गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन केपुख्ता इंतजाम किए जाएं। आम जनों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी पीने के पानी की परेशानी न हो,इसके लिये रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीतुलसीराम सिलावट ने शनिवार को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के संबंध में वरिष्ठअधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंहकुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि ग्वालियर शहर में पेयजल वितरण व्यवस्था के लिये तिघराजलाशय में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के कारण एक मई से शहर में प्रतिदिन पेयजल वितरण की व्यवस्थासुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के सभी 66 वार्डों में पेयजल की
परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। जहाँ आवश्यक हो वहाँ टैंकर केमाध्यम से भी आम जनों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। ट्यूबवेल एवं हैंडपंप मरम्मत के लिये भी सभीसामग्री पूर्व से ही संग्रहीत कर रखी जाए ताकि कहीं पर भी दिक्कत हो तो सुधार का कार्य तत्परता से कियाजा सके। मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि वे शहरी क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के लियेजनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा करें और जो आवश्यक सुझाव आएं तो उन पर कार्रवाई सुनिश्चितकरें।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा है कि पेयजल प्रबंधन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाएं। आम जनों के साथ-साथ पशुओं को भी गर्मी के मौसम में पानी की परेशानी न आए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर समस्यामूलक ग्रामों को चिन्हित कर उनमें पेयजल प्रबंधन के सभी उपाय किए जाएं। इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थलों, छात्रावासों, अस्पतालों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी पेयजल की पुख्ता व्यवस्था हो। आम जनों के लिये जिले में पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक प्याऊ भी संचालित किए जाएं। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से
समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हर घर जल उपलब्ध हो, इसके लिये योजना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। इसके साथ ही घाटीगाँव – भितरवार क्षेत्र के समस्यामूलक ग्रामों के लिये स्वीकृत वृहद पेयजल परियोजना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को योजना के क्रियान्वयन की निरंतर
मॉनीटरिंग करने और किए गए कार्यों की टीम बनाकर जाँच कराने के निर्देश भी दिए।जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हर वार्ड और हर पंचायत में किए जाएं कार्य

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि जल संरक्षण के लिये प्रदेश भर में 30 जून तकजल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों औरग्रामीण क्षेत्र की सभी पंचायतों में अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्य हाथ में लिए जाएं। इस अभियानको जन आंदोलन के रूप में संचालित किया जाए। जिले में स्थित पुरानी बावड़ियों, कुंओं, तालाबों परजनभागीदारी के साथ जल संरक्षण के कार्य हाथ में लिए जाएं। समाज के सभी वर्गों को जोड़कर जल कीउपयोगिता और उसके संरक्षण के लिये जन जागरूकता का अभियान भी चलाया जाए।उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने समीक्षा बैठक में कहा किपेयजल प्रबंधन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसके साथ ही जहाँ पर भी पानी कीलाइन डाली जा रही है, लाइन डालने के पश्चात सड़कों को तत्परता से सुधारने का कार्य भी किया जाए।
जिन क्षेत्रों में गत वर्षों में पेयजल की समस्या आई थी, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर पेयजल व्यवस्था बेहतरहो, ऐसे प्रबंधन किए जाएं।ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था की सतत निगरानी हो। इसकेसाथ ही जहां पर भी समस्यायें आती हैं उसके निराकरण को तत्परता से किया जाए। जिन क्षेत्रों मेंआवश्यकता हो वहां पर टैंकर के माध्यम से भी पेयजल वितरण सुनिश्चित किया जाए। ऊर्जा मंत्री श्रीतोमर ने शहर के उद्यानों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहरमें कई पार्क विकसित किए गए हैं, उन पार्कों में बेहतर व्यवस्थायें हों और असमाजिक तत्व उद्यानों को नुकसान न पहुँचा सकें। इसके लिये पुलिस विभाग की ओर से भी निगरानी की जाए।क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ साडा क्षेत्र में भी पेयजल प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। जल निगम के माध्यम से साडा क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के जो
कार्य स्वीकृत हुए हैं उन्हें तत्परता से पूरा किया जाए ताकि गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या न हो। उन्होंने रानीघाटी गौशाला के समीप एक पेयजल टंकी निर्माण की भी आवश्यकता बताई।उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर सांसद निधि से भी राशि उपलब्ध कराई जा सकती है। मोहना क्षेत्र की पेयजल योजना के तहत कार्यों को गति देने के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों एवं मोहना एवं भितरवार क्षेत्र के लिये स्वीकृत वृहद पेयजल योजना के कार्यों को तेजी से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए काम तेजी से हों ताकि लोगों को गर्मी के
मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े। पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में आम जनों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। इसके लिये समय रहते सभी प्रबंधन किए जाएं। बैठक के प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के लिये किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण पेयजल प्रबंधन के लिये कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिसके तहत विभागीय स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शहरी क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने
बताया कि विभागीय स्तर पर गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही टैंकरों की आवश्यकता का भी आंकलन कर प्रबंधन किए गए हैं। तिघरा जलाशय में उपलब्ध जल क्षमता को देखते हुए आगामी दिनों में आम जनों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही पेयजल का अपव्यय न हो, इसके लिये विभागीय स्तर पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई है। आम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक प्याऊ भी प्रारंभ किए गए हैं।

बैठक में यह भी थे उपस्थित

शहरी तथा गामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के लिये प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंत्रिगण, सांसद सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष भाजपा शहर श्री जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, डीएफओ श्री अंकित पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share