Headlines

रिजर्व पुलिस लाइन पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल

इटावा-आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मियों को भविष्य में कभी भी किसी भी परिस्थिति में दंगों एवं बलवाओं में आक्रोशित भीड़ से स्वयं को बचाव करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस दौरान पुलिस कर्मी द्वारा बलवा एवं दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरणों बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, टियर गैस गन, कंसील्ड, रबर बुलेट, इत्यादि के साथ संपूर्ण बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारी , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share