Headlines

अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह की राष्ट्रीय बैठक 05 अप्रैल को

मुरेना (मनोज जैन नायक) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी राष्ट्रीय संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह की राष्ट्रीय बैठक 05 अप्रैल को धौलपुर में होने जा रही है । अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय संयोजक अजय जैन शिवपुरी, रविन्द्र जैन जमूसर भोपाल द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार संस्था के परम संरक्षक प्रदीप जैन पीएनसी आगरा, महेंद्र जैन मधुवन दिल्ली, सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, सुदीप जैन मिढ़ेला वाले के दिशा निर्देशन एवम मार्गदर्शन में भारतवर्ष के सभी क्षेत्रीय संयोजकों के सहयोग से उपरोचियाँ जैसवाल जैन समाज के अविवाहित बच्चों की संपूर्ण परिचय सहित बहुरंगीन परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया गया था । इस बैठक में उक्त परिचय पुस्तिका के नवीन संस्करण के प्रकाशन पर चर्चा के साथ साथ सजातीय बालक बालिकाओं के सगाई संबंध अधिकाधिक संख्या में कराए जाने पर विशेष चर्चा की जाएगी । साथ ही अजमेर अधिवेशन की प्रस्तावित कार्य योजना एवं संस्था की आगामी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । जैसवाल जैन धर्मशाला धौलपुर में शनिवार 05 अप्रैल को प्रातः10 बजे से आयोजित बैठक में संस्था के वरिष्ठ नेतृत्व सहित विभिन्न शैलियों के स्थानीय संयोजकों को आमंत्रित किया गया है । जिसमें एक सैकड़ा से अधिक प्रतिनिधियों के उपस्थित होने की संभावना हैं।
समूह के राष्ट्रीय संयोजक रूपेश जैन दिल्ली एवं अनिल जैन मकराना ने बताया कि समाज के अविवाहित बच्चों के सगाई संबंधों में जैसवाल जैन परिणय एप की अहम भूमिका प्रतिपादित होती दिखाई दे रही है । अतिशीघ्र ही जैसवाल जैन परिणय एप नई साजसज्जा एवं नए फीचरों के साथ दिखाई देगा ।
अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक एवं महेंद्र जैन भैयन के अनुसार अप्रप्रस दिगंबर जैसवाल जैन उपरोंचियां समाज की एक मात्र मात्र ऐसी संस्था है जो समाज के विवाह योग्य बच्चों के सगाई संबंध कराने में बच्चों के अभिभावकों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है । सम्पूर्ण भारतवर्ष में निवासरत जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज के अविवाहित लड़के लड़कियों का सम्पूर्ण परिचय एकत्रित कर समाज के समक्ष रखता है, जिससे समाजजन को अपने बच्चों के सगाई संबंध करने में काफी सुविधा होती है । समूह द्वारा प्रकाशित अविवाहित परिचय पुस्तिका एवं जैसवाल परिणय एप से समाज बंधु काफी लाभान्वित हो रहे हैं । उक्त बैठक में अधिकाधिक संख्या में बच्चों के संबंध निश्चित कराने के संदर्भ में विचार विमर्श किया जाएगा । उक्त बैठक में ग्वालियर, डबरा, झांसी, इंदौर, आगरा, राजाखेड़ा, शमशाबाद, अम्बाह, मुरैना, गोहद, जयपुर, कोलकाता, बंडील, भोपाल, दिल्ली सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से स्थानीय संयोजकों के उपस्थित होने की संभावना हैं ।
धौलपुर शैली के स्थानीय संयोजक मानकचन्द जैन, दिनेश जैन मेडिकल, राजकुमार जैन राजू, हरविंदर जैन, दिलीप जैन व्याख्याता द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार बैठक संबंधी सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है । आगंतुक सभी महानुभावों के आवास एवम भोजनादि की समुचित व्यवस्था सभा स्थल पर की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share