Headlines

नवाचार्य द्वारा कुंडलपुर में होगी भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं

नवाचार्य द्वारा कुंडलपुर में होगी भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं

राजेश जैन दद्दू

परम पूज्य समाधिष्ट महामहिम आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य- परंपराचार्य श्री समय सागर जी महाराज के कर कमलों से प्रथम बार, कल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, रविवार को प्रातःकालीन शुभ बेला में, 7:30 बजे से भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में प्रदान की जावेंगी।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि संभवतः यह प्रथम अवसर होगा जब नवाचार्य कुंडलपुर में दीक्षाएं प्रदान करेंगे । परम्परा चार्य
पूज्य आचार्य श्री के द्वारा विगत माह में खजुराहो एवं सतना में कुछ ब्रह्मचारी भैयाजियों को सात प्रतिमा के व्रत प्रदान किए गए थे, तभी से संभावना बन रही थी कि निकट भविष्य में इनको दीक्षाएं प्रदान की जावेगी और अब वही शुभ घड़ी आ गई है।
धन्य दीक्षा प्रदाता, धन्य दीक्षा ग्रहीता। नमोस्तु शासन जयवंत हो

Please follow and like us:
Pin Share