ग्वालियर 29 मार्च 2025/ ग्वालियर जिले में भी विक्रमोत्सव-2025 भारतीय संस्कृति की गरिमा के अनुरूप मनाया जायेगा। गुड़ी पड़वा 30 मार्च को विक्रमोत्सव के उपलक्ष्य में बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे।
संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ब्रम्हध्वज वंदन किया जायेगा। इस अवसर पर विक्रमादित्य पर केन्द्रित नाटक का मंचन भी होगा। उन्होंने बताया विक्रमोत्सव के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर सूर्य उपासना होगी। साथ ही प्रमुख मंदिरों एवं प्रमुख भवनों पर ब्रम्हध्वज फहराए जायेंगे।
विक्रमोत्सव के तहत गुड़ी पड़वा 30 मार्च को बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
