इटावा। गत माह 16 जनवरी से 22 जनवरी तक पुणे में आयोजित भारतीय शूटिंग टीम चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने गए इटावा के होनहार निशानेबाज़ हेमंत सिकेरा, राजीव कुमार एवं आशुतोष ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
तीनों खिलाड़ी एस-सी-ए शूटिंग अकैडमी, कुनेरा में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनके कोच, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्वर्ण पदक विजेता चंद्रमोहन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत सिकेरा ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 623.1 का उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया। वहीं राजीव कुमार ने 621 तथा आशुतोष ने 620 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और निरंतर अभ्यास को सिद्ध किया।
कोच चंद्रमोहन तिवारी ने बताया कि तीनों खिलाड़ी भारतीय शूटिंग टीम में चयन के उद्देश्य से आयोजित इस ट्रायल में शामिल हुए थे और भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं। तीनों ही खिलाड़ी प्रतिदिन 4 से 6 घंटे तक एस-सी-ए शूटिंग अकैडमी, कुनेरा में कड़ा एवं अनुशासित प्रशिक्षण करते हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव उनके प्रदर्शन में साफ दिखाई दे रहा है।उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इनमें से एक या सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स एवं ओलंपिक जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का मान बढ़ाएंगे।इस सफलता से अकैडमी, जिले एवं खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है और ये खिलाड़ी युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
हेमंत, राजीव एवं आशुतोष का इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल में शानदार प्रदर्शन

