77 वें गणतंत्र दिवस पर 15 रक्त वीरों ने रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल

इटावा-रक्तदाता समूह के सदस्यों द्वारा देश के 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राधा स्वामी हॉस्पिटल में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में देशभक्ति के जज्बे के साथ डा. साक्षी पोरवाल , प्रियंका यादव, शालिनी, मंजेश कुमारी, सुमन यादव , डा. बृजेश प्रजापति, असित यादव, अंकित, सौरभ त्रिपाठी, अभिषेक भदौरिया, विपिन यादव, सतेंद्र यादव, देवेंद्र चौहान, अमित गुप्ता और राहुल चौधरी ने स्वेच्छा से रक्तदान कर देशहित में अपना योगदान दिया।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर समीर पांडेय अतिथि डाक्टर ललित चौधरी, डा.अभिषेक दुबे द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और राष्ट्रीय पर्व पर ऐसा कार्य करना समाज के लिए प्रेरणादायक है।”रक्तदाता समूह के सचिव पंकज भदौरिया ने बताया कि एकत्रित किया गया रक्त जय मां वैष्णो चैरिटेबल ब्लड सेंटर को सौंपा गया है, ताकि जरूरतमंद मरीजों की समय पर सहायता की जा सके। सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।असित यादव ने बताया कि आज हमने केवल तिरंगा ही नहीं फहराया, बल्कि मानवता की सेवा का संकल्प भी लिया। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 15 जांबाज रक्त वीरों ने रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि देश प्रेम केवल बातों में नहीं, बल्कि कर्मों में होता है।
एक यूनिट रक्त, तीन जिंदगियां बचाता है! इन वीरों को हमारा सलाम रक्तदाता समूह से विमलेश तिवारी, राजेश दुबे, सौरभ परिहार,शरद तिवारी और अर्जुन तोमर उपस्थित रहे
वहीं जय मां वैष्णो चैरिटेबल ब्लड सेंटर से डा. जितेन्द्र मेडिकल आफिसर, प्रदीप राठौर, करिश्मा, उमेश और नेहा ने रक्तदान शिविर को संपन्न करवाया

Please follow and like us:
Pin Share