इटावा। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाचार पत्र विक्रेता संघ इटावा द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत एक सराहनीय पहल की गई। संघ के जिलाध्यक्ष विमल जैन के नेतृत्व में जिले के समस्त समाचार पत्र विक्रेताओं ने अपनी-अपनी साइकिलों पर तिरंगा झंडा लगाकर राष्ट्रप्रेम और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते विक्रेताओं की सजी हुई साइकिलें देशभक्ति का अनुपम दृश्य प्रस्तुत कर रही थीं, जिसे देखकर आम नागरिकों में भी राष्ट्र के प्रति गर्व और उत्साह देखने को मिला।संघ के मीडिया प्रभारी चौ. अभिनंदन जैन नंदू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और यह संदेश देना है कि हर नागरिक अपने कर्तव्यों के माध्यम से देश की सेवा कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी विक्रेताओं ने “जय जवान, जय किसान” के नारों के साथ देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।इस आयोजन से न केवल समाचार पत्र विक्रेताओं में उत्साह का संचार हुआ, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी राष्ट्रीय पर्व को सार्थक रूप से मनाने की प्रेरणा मिली। सदस्य गण हरिसविता रमेंद पाल,अवधेश राठौड़,प्रदीप, सोनू सविता, सुभाष भारती,अजय,रामजी लाल आदि लोग मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस पर समाचार पत्र विक्रेता को वितरित किये तिंरगा झंडे

