नारायण कालेज में खिचड़ी भोज एंव अन्तराग्नि वार्षिकोत्सव सम्पन्न

इटावा। नारायण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में आलमपुर हौज स्थित नारायण कालेज में आज खिचड़ी भोज एंव अन्तराग्नि वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिले के हजारों लोगों ने खिचड़ी भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लिया।
नारायण कालेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हिमालय परिवार के संरक्षक व राष्ट्रीय संयोजक आरएसएस मुस्लिम मंच इंद्रेश जी ने कहा बसन्त पंचमी का पर्व मिलजुल कर रहने और ऊंच नीच को दूर करने का पर्व है। बसन्त पंचमी पर ज्ञान चरित्र की देवी का स्मरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी संतान होनहार बने ये बिना संस्कार के सम्भव नहीं है। शिक्षण संस्थान इसके गारंटी बने कि यहां का पढा हुआ बच्चा होनहार और संस्कारवान बने अपराधी नहीं। जब इंसान में अच्छे संस्कार होंगे तभी हम सब मिलकर रहेंगे मिलकर जिएंगे और छुआछूत मुक्त समाज का निर्माण करेंगे। हमे अछूत मानने वालों का समाज नहीं चाहिए। भ्रस्टाचार से मुक्त होना ही सबसे बड़ी मानवता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने काफी सराहा। कर्मचारी नेता इंजीनियर हरी किशोर तिवारी, नारायण कालेज के निदेशक अंकित तिवारी, प्रधानाचार्य डा. धर्मेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि इंद्रेश जी सहित समस्त अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने खिचड़ी भोज का आनन्द उठाया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हिलामय परिवार दिल्ली दयालु महाराज, कुलदीप सिंह सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, पूर्व मंत्री वीरेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता, सर्वेश शाक्य, शोभा दुबे, अजय धाकरे, नवल द्विवेदी, पूनम पांडेय, प्रधानाचार्य सेवन हिल्स स्कूल सौरभ दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share