इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सोलहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र में समानता होनी चाहिए एवं न्याय होना चाहिए। लोकतंत्र हमारे कल्याण के लिए है, हमें अपने दायित्व का निर्वहन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को लोकतंत्र एवं मजबूत बनाने के लिए कठोर परिश्रम करेंगे। मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक सभी मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि किसी भी शक्ति की सकारात्मकता जागरूक मतदाताओं के ऊपर निर्भर करती है एवं हमें यह मूल्यांकन करने के पश्चात ही मतदान करना चाहिये कि जिसे हम मतदान करने जा रहे हैं उस व्यक्ति की कार्यक्षमता/कार्यदक्षता का स्तर क्या है! मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों, कालेजों से आये छात्र-छात्राओं ने गीत, नाटक एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक सभी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों का पता होना चाहिये तभी हम परिवर्तन की सार्थकता को हासिल कर पायेंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष के दो मतदाताओं को तथा दो विकलांग मतदाताओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण किए हुए 5 मतदाताओं को भी सम्मानित किया। उक्त आयोजित मतदाता कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल सिंह, तहसीलदार सदर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं को किया सम्मानित

