भिण्ड 19 जनवरी 2026/ आयुक्त चंबल संभाग श्री सुरेश कुमार ने संकल्प से समाधान अभियान के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी हितग्राही इन योजनाओं से वंचित न रहे। यह अभियान 12 जनवरी से 31 मार्च तक चलाया जा रहा है, जिसकी विस्तृत समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत भिण्ड श्री सुनील दुबे, एसडीएम गोहद श्री राजन बी नाडिया, भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा, अटेर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र सौजन्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त ने प्रथम चरण में 106 योजनाओं के लिए शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों के आवेदन एकत्र करने और उन्हें पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। डोर-टू-डोर अभियान चलाकर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। संबंधित विभागों को आवेदनों का तत्काल निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया।
अभियान के चरणबद्ध कार्यान्वयन पर जोर
द्वितीय चरण में कलस्टर स्तर पर शिविर लगेंगे, जबकि तृतीय चरण विकासखंड स्तर पर आयोजित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रत्यक्ष लाभ वितरण होगा। आयुक्त ने कलस्टर शिविरों के साथ नेत्र परीक्षण शिविर लगाने, पात्रों को निःशुल्क चश्मे वितरित करने के निर्देश सीएमएचओ भिण्ड को दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बच्चों और ब्रेस्ट कैंसर रोगियों का चिन्हांकन भी शिविरों में सुनिश्चित किया जाए। विकासखंड स्तर के शिविरों में मेडिकल कैंप अनिवार्य होंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण स्तर पर सुलभ हों।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुष्मान भारत निरामयम योजना की प्रगति की समीक्षा कर सभी हितग्राहियों और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमएचओ भिण्ड को सेक्टर स्तर की मीटिंग के लिए दो माह का समय-सारणी कार्यक्रम तैयार करने निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग पर बल दिया गया। पोषण संबंधी समस्याओं वाले बच्चों को एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कराने हेतु अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए योजना से अलग विशेष प्रोत्साहन जैसे मासिक न्यूट्री बास्केट वितरण जैसे नवाचार अपनाए जाएं।
शिक्षा, उद्योग और नगरीय विकास में प्रगति के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को विद्यालयों में बालिका शौचालय निर्माण कार्य दिए गए लक्ष्य अनुसार शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए गए। स्मार्ट क्लासरूम स्थापना और आवश्यक सामग्री खरीदी के लक्ष्यों की समीक्षा कर तत्काल पूर्णता सुनिश्चित की जाए। उद्योग विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति परखी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगरीय निकायों में अमृत 2.0 योजना के तहत भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों पर चर्चा कर तहसीलदार, एसडीएम और नगरीय निकाय इंजीनियरों को आपसी समन्वय से सभी लंबित मामलों का निपटारा करने को कहा। कृषि विभाग की समीक्षा में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। मत्स्य पालन, जिला विपणन संघ, सहकारिता और पशुपालन विभागों की योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई।
राजस्व विभाग: नामांतरण, बटवारा और सीमांकन में तेजी
राजस्व अधिकारियों की अलग समीक्षा बैठक में संकल्प से समाधान अभियान के तहत नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि ये सेवाएं हितग्राहियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए कोई देरी न हो सुनिश्चित करें। यह अभियान शासन की मंशा के अनुरूप जमीनी स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी बनाने का प्रयास है। भिण्ड जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन गति पकड़ेगा, जिससे हजारों हितग्राही लाभान्वित होंगे। सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने और पोर्टल पर नियमित अपडेट देने का आदेश दिया।

