भिण्ड 14 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में जिला क्षय केन्द्र भिण्ड से टीबी का इलाज ले रहे टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे. एस यादव जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें डॉ जे एस यादव ने बताया कि आज मकर संक्राति के पावन पर्व पर जिले में जिला क्षय केन्द्र पर विमल मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल के संचालक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील विमल ने 40 मरीजों को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूप में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तपस शर्मा एवं बीपीएम श्री बृजेन्द्र सिंह तोमर एवं बीईई श्री धीर सिह कुशवाह के द्वारा 30 बास्केट, सिविल अस्पताल लहार के स्टाफ के सहयोग से 10 बास्केट का वितरण किया गया है।
इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डॉ डी. के. शर्मा ने बताया कि जिले में सचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर फूड बाास्केट प्रदान की जाती है जिससे दवाईयों के साथ ही पौष्टिक आहार के सेवन से टीबी बीमारी को ठीक होने में टीबी मरीज को मदद होती है। डॉ शर्मा ने सभी को इस अभियान में भागीदारी बनने एवं टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया एवं आशा की अन्य लोग भी इस अभियान से जुडकर टीबी मरीजो की सहायता करेगे।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश शर्मा ने टीबी मरीजों को दवा के सही सेवन एवं खानपान पर विशेष ध्यान देने एवं अधिक से अधिक पौष्टिक भोजन का सेवन करने की समझाइश दी।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आलोक शर्मा, श्री राजेश शर्मा, डॉ अवधेश सोनी, अवनीश दैपुरिया, श्री मधुराज सिंह भदोरिया, श्री प्रशान्त सिंह भदौरिया, श्री कृष्णप्रताप सिंह, श्री अमर सिंह कुशवाह, श्री अरूण श्रीवास्तव, श्री अजय राठौर, श्री शाबिर कुरैशी, श्री गोरव यादव, श्री जितेन्द्र मोरौलिया, श्रीमती ज्योति वर्मा, नीतू शाक्य, आदि उपस्थित रहे।

