कलेक्टर ने लहार में निश्चय पोषण योजनान्तर्गत टीवी मरीजो को वितरित की फूड बास्केट

भिण्ड 14 जनवरी 2026/ कलेक्टर भिण्ड ने सिविल अस्पताल लहार में पहुंचकर निश्चय पोषण योजना के तहत टीवी मरीजों को फूड बास्केट वितरण की जिससे टीवी मरीजों को पर्याप्त पोषण मिल सके। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत टीवी मरीजों को फूड बास्केट दी। कलेक्टर ने 10 फूड बास्केट का वितरण किया गया तथा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी या संस्था द्वारा ’निश्चय मित्र’ बनकर टीवी मरीजों की सेवा का भाव निश्चय मित्र बनकर फूड बास्केट का वितरण करें, जिससे गरीब और टीवी से बीमार व्यक्ति की मदद हो सके। कलेक्टर भिण्ड ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ’निश्चय मित्र’ बनकर फूड बास्केट का वितरण अपने हाथों से करके टीवी मरीजों की मदद कर सकता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.एस. यादव, बीएमओ लहार विजय शर्मा,डीटीओ डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. राजीव कौरव, डॉ. दिव्या, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, एसटीएस अरविंद मड़वैया, टीबीएचव्ही खुशबू शाक्य, राहुल सोनी आदि उपस्थित रहे। भिण्ड जिले में कुल 101 फूड बास्केट वितरित की गई जिसमें से  जिला अस्ताल में 51, फूप में 30 एवं लहार में 20 फूड बास्केट वितरित की गई।
Please follow and like us:
Pin Share