“मूकमाटी एक्सप्रेस” के नाम से जानी जाएगी जबलपुर रायपुर एक्सप्रेस, सांसद नवीन जैन के प्रयासों से जैन समाज में खुशी की लहर

मुरैना (मनोज जैन नायक) राज्यसभा सांसद नवीन जैन के प्रयासों से रायपुर जबलपुर एक्सप्रेस का नाम “मूकमाटी एक्सप्रेस” रखने के आदेश जारी किए गए ।
राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा ने 01 अक्टूबर को अश्विनी वैष्णव जी, माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार को एक मांग पत्र सौंपते हुए निवेदन किया कि जैन संप्रदाय के सर्वोच्च संत आचार्य श्री विद्यासागर जी मात्र जैनों के नहीं संत नहीं, जन-जन के संत हैं। सभी धर्म-जाति वर्ग की आस्था एवं विश्वास के केन्द्र हैं । आचार्य श्री विद्यासागर जी उन्होंने “इंडिया नहीं, भारत बोलो’ का आह्वान कर स्वदेशी और भारतीय संस्कृति को अपनाये जाने पर जोर दिया, कारागारों बंदियों के लिए हथकरघा केन्द्र खुलवाकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं ईमानदारी के कार्यों से जोड़ा एवं अपने पूरे जीवन में 1,50,000 कि०मी० का पद विहार कर मानवता का संदेश प्रसारित किया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी कई उनके दर्शन करके मार्गदर्शन प्राप्त किया है। वर्तमान में, आचार्य श्री विद्यासागर जी और आचार्य श्री समयसागर जी की सुयोग्य शिष्या परम पूज्य आध्यात्मिक श्रमणी श्री पूर्णमति माताजी का चातुर्मास दिल्ली/एनसीआर में चल रहा है। आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से समस्त जैन समाज सहित आपसे मेरा अनुरोध है कि थीम वाली ट्रेन का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर रखा जाए ताकि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की स्मृति युगों-युगों तक बनी रहे।
आचार्य विद्यासागर जी की कर्मभूमि विशेषतः जबलपुर रही, जहाँ उन्होंने सबसे अधिक प्रवास किया एवं आत्मसाधना की एवं आचार्य विद्यासागर जी की समाधि डोंगरगढ (छत्तीसगढ़) में हुई थी। ये दोनो ही क्षेत्र सम्पूर्ण जैन समाज के लिए तीर्थक्षेत्र के समान है।
अतः मैं सम्पूर्ण जैन समाज की ओर से आपसे निवेदन करता हूँ कि रेलगाडी संख्या-11702 जबलपुर से रायपुर एक्सप्रेस (वाया डोंगरगढ) का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी (आचार्य विद्यासागर एक्सप्रेस या मूकमाटी एक्सप्रेस) रखे जाने की कृपा करें।
राज्यसभा सांसद नवीन जैन के मांगपत्र पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय द्वारा आज 07 जनवरी 2026 को रेलगाड़ी संख्या-11702 जबलपुर रायपुर एक्सप्रेस (वाया डोंगरगढ़) का नाम “मूकमाटी एक्सप्रेस” रखे जाने की घोषणा की ।
इस घोषणा से अभीभूत होते हुए सांसद नवीन जैन ने संपूर्ण जैन समाज की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , माननीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी को हृदय के गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Please follow and like us:
Pin Share